Prem Jaal Mein [Soundtrack]

ANAND RAJ ANAND, DEV KOHLI

प्रेम जाल में फस गयी मैं तो
प्रेम ताल पे नाच पाही मैं तो
प्रेम नगर में हो गयी मेरी शाम

अरे प्रेम जाल में फस गयी मैं तो
प्रेम ताल पे नाच पाही मैं तो
प्रेम नगर में हो गयी मेरी शाम
प्रेम ताल का देके ठेका
प्रेम जल पे मैंने फेंका
आगे जो भली करे
राम हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या

अर्रे प्रेम जाल में फस गयी तू तो
प्रेम ताल पे नाच पाही तू तो
प्रेम नगर में हो गयी तेरी शाम
होय होय होय होय होय
प्रेम ताल का देके ठेका
प्रेम जाल मैंने ही फेंका
भली करेंगे तेरी
राम हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या

हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या

फिर तीखी है रे नज़रिया
मैं हो गयी रे बाँवरिया
वाह
फिर तीखी है रे नज़रिया
मैं हो गयी रे बाँवरिया
तू थाम ले मुझको आकर
बन जा मेरा साँवरिया

अर्रे क्या समझा है तूने
मुझको कर ना दिया पागल जो तुझको
बदल दिए रानी तू मेरा नाम
अर्रे प्रेम ताल का देके ठेका
प्रेम जाल मैंने ही फेंका
भली करेंगे तेरी
राम हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

तेरे नैना हुए शराबी
मेरी बढ़ गयी है बेताबी
हो हो तेरे नैना हुए शराबी
मेरी बढ़ गयी है बेताबी
तेरे रूप की गागर छलकी
मेरी हो गयी शाम गुलाबी

मैं दीवानी हो गयी अब तो
थाम ले मुझको छोड़ दे सबको
बस इतना सा कर दे मेरा कम

होय होय होय होय होय होय

अर्रे प्रेम ताल का देके ठेका
प्रेम जाल मैंने ही फेंका
भली करेंगे तेरी
राम हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या

प्रेम जाल मे फस गयी मैं तो
प्रेम ताल पे नाच पाही मैं तो
प्रेम नगर में हो गयी मेरी शाम
प्रेम ताल का देके ठेका
प्रेम जाल पे मैंने फेंका
आगे जो भली करे
राम हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या
हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या
होय होय होय
हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या हैय्या
होय होय होय

Curiosità sulla canzone Prem Jaal Mein [Soundtrack] di Sukhwinder Singh

Chi ha composto la canzone “Prem Jaal Mein [Soundtrack]” di di Sukhwinder Singh?
La canzone “Prem Jaal Mein [Soundtrack]” di di Sukhwinder Singh è stata composta da ANAND RAJ ANAND, DEV KOHLI.

Canzoni più popolari di Sukhwinder Singh

Altri artisti di Film score