Main Mast Malang

Rajan Raj

हो हो हो
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु
लहरों से मेरा याराना है
पल पल का आना जाना है
कोई दूर हो या नजदिक मेरे
हर दिल संग हर दिल संग
हर दिल संग हुआ
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु
मैं एक पतंग
मैं एक पतंग
मैं एक पतंग हु
मैं एक पतंग
मैं एक पतंग
मैं एक पतंग हुआ
जो साथ घटा के उड़ती है
जो बात हवा से कार्ति है
उसकी फितरत है लहराना
मैं लहर तरंग
मैं लहर तरंग
मैं लहर तरंग हु
मैं लहर तरंग
मैं लहर तरंगो
मैं लहर तरंग हु

आज़ाद परिंदा कोई तू
आज़ाद परिंदा कोई तू
आकाश तेरा घर जैसा है
सरहद भी नहीं मजब भी नहीं
तेरा तो खुदा ये कैसा है
मैं काम इश्क का पता हुआ
हर गम देखने पे देता हुआ
चलता रहता अपनी धुन में
बंदा में तंग
बंदा में तंग
बंदा में तांग हुआ
बंदा में तंग
बंदा में तंग
बंदा में तांग हु
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु

हो बेहता है लिए अंगर नए
बहता है लिए अंगर नए
देखने में चीर दे धर नए
तूफान कभी तो लेहरो के
मिलते रहे असर नए
पानी सी रवानी है मेरी
बस इतनी कहानी है मेरी
रफ़्तार कभी ना मकम हो
मैं लहेर उमंग
मैं लहेर उमंग
मैं लहेर उमंग हुआ
मैं लहेर उमंग
मैं लहेर उमंग
मैं लहेर उमंग हु
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु

मेरी आंखें जादू जादू
मेरी आंखें जादू जादू
मेरी बात जादू जादू
मेरे चर्चे हर जुबा जुबा
मैं दिल को करदु बेकाबुस
मैं रंग बरंगा मौसम हुआ
रेशम से कोमल रेशम हुआ
है हवा कर रुख ये जिधर जिधर
मैं संग मैं संग
मैं संग हुआ
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग
मैं मस्त मलंग हु

Curiosità sulla canzone Main Mast Malang di Sukhwinder Singh

Chi ha composto la canzone “Main Mast Malang” di di Sukhwinder Singh?
La canzone “Main Mast Malang” di di Sukhwinder Singh è stata composta da Rajan Raj.

Canzoni più popolari di Sukhwinder Singh

Altri artisti di Film score