London Mein India

ANAND RAJ ANAND, DEV KOHLI

एक सितारा ऐसा चमका रोशन हुआ जहां
उस तारे का नाम है प्यारे मेरा हिंदुस्तान

पूरब का पश्चिम में
पूरब का पश्चिम में उजाला हो गया
ओह लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
ओह लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
पूरब का पश्चिम में उजाला हो गया
ओह लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
ओह लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया

बड़े दूर से देश पराए परदेसी आए हैं
हो देसी बंदे अपने देश का संदेश लाया है
यारो उसका क्या कहना जिस ने थी नेक कामयी
सच्चा बंदा वो होंडा जो जाने फिर पराई
सुनके विदेसी मटवाला हो गया
लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया

वहा के रहने वाले हम जहां प्यार दिलो में बसा
केसे टूटेगा ये बंधन ये है प्यार का रिश्ता
ओह मेने जाने क्यों सोचा ये देश पराया है
तेरी बात सुनके मेरा दिल भर आया है
ओह तूने जाने क्यों सोचा ये देश पराया है
ओह अच्छा लगा का तेरा दिल भर आया है

रिश्ते नातो से बंधनी है दो ये जीवन की
मेरा इस जीवन पे मेरे भारत का साया है
भारत का साया है
ओह यार तेरा किस्सा तो निराला हो गया
लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया

पूरब का पश्चिम में
पूरब का पश्चिम में
उजाला हो गया
ओह लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया
लंदन में इंडिया का बोल बाला हो गया

Curiosità sulla canzone London Mein India di Sukhwinder Singh

Chi ha composto la canzone “London Mein India” di di Sukhwinder Singh?
La canzone “London Mein India” di di Sukhwinder Singh è stata composta da ANAND RAJ ANAND, DEV KOHLI.

Canzoni più popolari di Sukhwinder Singh

Altri artisti di Film score