Darr Ke Aage Jeet Hai

Swanand Kirkire

आ आ आ डर के आगे
आ आ आ डर के आगे

यह देश है वीर जवानो का
अलबेलों का मस्तानो का
इस देश का यारों क्या कहना
यह देश है दुनिया का गहना
ओ ओ ओ
यह योद्धाओं की भूमि है
हम बेफिकर चलें
सौगंध लिए इस माटी की
होके निडर चलें
हो नस नस में घोलता जज़्बा है
दिल में यह गीत है
के डर के आगे
डर के आगे
डर के आगे जीत है
यह देश है वीर जवानों का
अलबेलों का मस्तानो का
यहा सदियों से यह रीत है जी
हर डर के आगे जीत है जी
डर के आगे ओ
डर के आगे जीत है

मेरा दिल ये जान ये वजूद मेरा
जूनून की आग जले
हम रक्षक हैं इस मिट्टी के
बस जीत की राह चलें
हो है जीत का परचम हाथों में
और दिल में गीत है
के डर के आगे
डर के आगे
डर के आगे जीत है
ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का, मस्तानो का
यहाँ सदियों से ये रीत है जी
हर डर के आगे जीत है जी
डर के आगे ओ
डर के आगे जीत है डर के आगे ओ
डर के आगे जीत है डर के आगे जीत है

Curiosità sulla canzone Darr Ke Aage Jeet Hai di Sukhwinder Singh

Chi ha composto la canzone “Darr Ke Aage Jeet Hai” di di Sukhwinder Singh?
La canzone “Darr Ke Aage Jeet Hai” di di Sukhwinder Singh è stata composta da Swanand Kirkire.

Canzoni più popolari di Sukhwinder Singh

Altri artisti di Film score