Tere Mere

Rashmi Virag

कैसे मैं कहूँ तुमसे
क्या गुज़रती है इस दिल पे
यादें चल के आती हैं
साँसें आती हैं मुश्किल से
नाज़ुक है हाल मेरा
तुम समझो तो सही
तेरे मेरे बीच में जो भी है
सच है कुछ भी झूठ नही
जबसे दिया है यह दिल तुमको
जीने मरने का होश नही
तेरे मेरे बीच में जो भी है
सच है कुछ भी झूठ नही
जबसे दिया है यह दिल तुमको
जीने मरने का होश नही
जीने मरने का होश नही

दिल कितनी उमीदें लेकर
तेरी राह पे ठहरा है
मेरा प्यार यकीन मानो तुम
सागर से भी गहरा है

सदियों का सफ़र है अपना
एक उम्र से क्या होगा
होगा तो वही जो अपनी
किस्मत में लिखा होगा

तेरे मेरे दिल का जुदा होना
जान लो के यह होगा नही
मुझको कसम इन आँखों में
आने दूँगा ना कोई नमी
लॅड जौंगा खुदा से
तू रोया जो कभी

तेरे मेरे बीच में जो भी है
सच है कुछ भी झूठ नही
जबसे दिया है यह दिल तुमको
जीने मरने का होश नही

तेरे मेरे बीच में जो भी है
सच है कुछ भी झूठ नही
जबसे दिया है यह दिल तुमको
जीने मरने का होश नही
जीने मरने का होश नही

Curiosità sulla canzone Tere Mere di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Tere Mere” di di Stebin Ben?
La canzone “Tere Mere” di di Stebin Ben è stata composta da Rashmi Virag.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score