Rehne Lage Tum Dil Mein

Arafat Mehmood


मेरी रूह की देहलीज़ पर
तेरा नाम हर इक जगह है
मुझे है खबर मेरे हमसफ़र
मेरे लिए तू बना है

मेरे दिल को तू लेता है छू
जितनी दफा भी मिला है
मेरे प्यार की तू ज़िंदगी
मुझे सिर्फ इतना पता है

कुछ दिन से रहने लगे हो
तुम धड़कन में आकर

रहने लगे तुम दिल में कसम से
छीन के हमको ले गये हम से
पुछले चाहे जिस मौसम से तुम यारा

हो रहने लगे तुम दिल में कसम से
छीन के हमको ले गये हम से
पुछले चाहे जिस मौसम से तुम यारा

मिलते ही तुझसे पहली दफा मैं
नींदे भी घूम हुयी ज़िंदगी से
डूबा हूँ मैं तेरी आशिकी में
बेहाल खुदको बनाके

आदत तेरी मुझको यूँ लगी है
पागल सा धुंडु तुझे हर गली
दिल मुस्कुराता है ये खुशी से
दीदार तेरा जो पाये

तेरे लिए है मशवरा
जा तू कहीं और जा
सौ दर्द है इश्क़ मैं
ना तू मेरे पास आ

बेचैनी बढ़ जाती है
पास तुम्हारे आकर

रहने लगे तुम दिल में कसम से
छीन के हमको ले गये हम से
पुछले चाहे जिस मौसम से तुम यारा

हो रहने लगे तुम दिल में कसम से
छीन के हमको ले गये हम से
पुछले चाहे जिस मौसम से तुम यारा आ

Curiosità sulla canzone Rehne Lage Tum Dil Mein di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Rehne Lage Tum Dil Mein” di di Stebin Ben?
La canzone “Rehne Lage Tum Dil Mein” di di Stebin Ben è stata composta da Arafat Mehmood.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score