O Dilbar Yaara

Meer

कितने वादे करते थे तुम
सोचूँ तो दिल भर जाए
आँखें फिर नाम हो जाती है
यार तेरी जब जब आए
नादान था जो बातों में तेरी
आके दिल को हार दिया
जिस दिल ने चाहा था तुझको
यूयेसेस दिल पे क्यूँ वार किया
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा

अपनी बेशर्मी पे तुझको
आती है क्या शरम कभी
बिछड़ने वेल मुझको बता तू
सच में बिच्छाद क्यूँ जाता नही
अपनी बेशर्मी पे तुझको
आती है क्या शरम कभी
बिछड़ने वेल मुझको बता तू
सच में बिच्छाद क्यूँ जाता नही
नाम-ए-वफ़ा पे तूने यारा
धूल है झोका आँखों में
सीँचे थे जिनमे प्यार के पौधे
आग लगा दी बागों में
मीयर तड़प्ता रह गया तेरे
पैरों पे तू पलटा नही
जितना अच्छा तू बनता है
उतना भी तू अच्छा नही
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा

तारों भारी रातों में हम जो
साथ तेरे रहते थे कभी
जाने के भी बाद क्यूँ तेरे
रात वो अब तक गुज़री नही
तारों भारी रातों में हम जो
साथ तेरे रहते थे कभी
जाने के भी बाद क्यूँ तेरे
रात वो अब तक गुज़री नही
तस्वीरें भी तेरी सारी
मैने जला तो डाली है
कैसे करूँ मैं इश्क़ यह फिर से
दिल में जगह ना खाली है
या तो आके मार दे मुझको
या यादों से हो रुखसत
होने लगी है दिल को मेरे
तेरे चेहरे से नफ़रत
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा

Curiosità sulla canzone O Dilbar Yaara di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “O Dilbar Yaara” di di Stebin Ben?
La canzone “O Dilbar Yaara” di di Stebin Ben è stata composta da Meer.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score