Nasha Ishq Ka

Rakesh Kumar

आज बेशरम है
शहर की ये हवा
एक दो गलतियां
दिल को करने दे ज़रा

आज बेशरम है
शहर की ये हवा
एक दो गलतियां
दिल को करने दे ज़रा

रातों का इशारा है
लम्हा ये आवारा है
मुझको बिगड़ने दे

नशा इश्क़ का
चढ़ने दे चढ़ने दे चढ़ने दे
पी के मुझे हो
आज गिरने दे गिरने दे गिरने दे

बदमाशियां
जाने क्यूँ अच्छी लगे
बातें तेरी
झूठी भी सच्ची लगे

जो भी हुआ है वो
तेरी वजह से है
अब तो लगे तू ही
दिल की जगह पे है

जो भी हुआ है वो
तेरी वजह से है
अब तो लगे तू ही
दिल की जगह पे है

दुनिया से आज दूरी है
ऐसे में ये ज़रूरी है
आँखों को लड़ने दे

नशा इश्क़ का
चढ़ने दे चढ़ने दे चढ़ने दे
पी के मुझे हो
आज गिरने दे गिरने दे गिरने दे

मैं भी जगती ही ज़्यादा
तू भी कम सोता है
जो भी हुआ वो
इसी उमर में होता है
होता है

कहे मुलाकातें
रुकी है जो बातें
आगे तू बढ़ने दे

नशा इश्क़ का
चढ़ने दे चढ़ने दे चढ़ने दे
पी के मुझे हो
आज गिरने दे गिरने दे गिरने दे

नशा इश्क़ का
चढ़ने दे चढ़ने दे चढ़ने दे

Curiosità sulla canzone Nasha Ishq Ka di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Nasha Ishq Ka” di di Stebin Ben?
La canzone “Nasha Ishq Ka” di di Stebin Ben è stata composta da Rakesh Kumar.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score