Main Yeh Haath Jo

Neeraj Rajavat

मैं यह हाथ जो तेरे हाथ पे रख दू
क्या चलेगा फलक तलक तू
मैं हु कतरा तू मेरी नदियां
क्या बहेगा सागर तलक तू
मैं यह हाथ जो तेरे हाथ पे रख दू
हर सांस जो तेरे नाम भी लिख दू

तुझपे एक नज़म सी थी जो लिखी
पन्ने ले गयी वो हवा
है तोह छिपा ढूंढो तोह तुम जवाब
नैनो की बनी दो दरअस

परदे शर्म की दीवारे
इनमे मिलता दरवाजा ना
दिल है अधखुला लिफाफा

मैं यह हाथ जो तेरे हाथ पे रख दू
हर सांस जो तेरे नाम भी लिख दू

हर सुबह खुली आँखें तेरी पहलु में
दुनिया के बनाये सारे ग़म भी सेहलू मैं
पतझड़ सावन बहार आए आ जाए तेरी लकीरों में मेरा नसीब

मै ये हाथ जो तेरे हाथ पर रख दूं
क्या चलेगा फलक तलक तू
मैं हु कतरा तू मेरी नदिया
क्या बहेगा सागर तलक तू
मै ये हाथ जो तेरे हाथ पे रख दूं (मै ये हाथ जो तेरे हाथ पर रख दूं)
हर सांस जो तेरे नाम भी लिख दू (हर सांस जो तेरे नाम भी लिख दू)

Curiosità sulla canzone Main Yeh Haath Jo di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Main Yeh Haath Jo” di di Stebin Ben?
La canzone “Main Yeh Haath Jo” di di Stebin Ben è stata composta da Neeraj Rajavat.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score