Jitna Main Hoon Mera

Shakeel Azmi

जितना मैं हूँ मेरा उतना ही हूँ तेरा
एक दिल एक जान हम हैं दोनों कहाँ
जिस्म से रूह तक मुझमें है तू बसा

तू ही तो मेरी दुआओं में
है धड़कता एहसास है तू

तुझे ही तुझे देख कर ही
मैं हूँ जीता मेरी सांस है तू

दिन तेरे दरबदर तुझमें है मेरा घर
लापता सा हूँ मैं तू मेरा है पता

रो तू मेरे आंसू में
तू है बहता मेरी आंखों से रे

मेरा दिन तेरे साथ ढलता
फिर निकलता तेरी रातों से रे
तू मेरी शाम है मेरा आराम है
ज़िंदगी दर्द है तू दवा है

जितनी मैं हूँ मेरी उतनी ही हूँ तेरी
एक दिल एक जान हम हैं दोनों कहाँ

जिस्म से रूह तक मुझमें है तू बसा हाँ

Curiosità sulla canzone Jitna Main Hoon Mera di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Jitna Main Hoon Mera” di di Stebin Ben?
La canzone “Jitna Main Hoon Mera” di di Stebin Ben è stata composta da Shakeel Azmi.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score