Jabb Se Tumko Dekhaa

Sameer, Anjaan

तुम्हारी नज़र ने हमारी नज़र से
जो वादा किया है इस्तेमाल तोड़ ना देना
बीच राह में हम कभी
छोड ना देना

इश्क को समझा प्यार को जाना
इश्क को समझा प्यार को जाना
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा

जो अब तक था तन्हा अधुरा
मिलके होगा वो साज पूरा

जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा

इक पल निगाहों से तेरा ये चेहरा
हटता नहीं है जाने क्यों यारा
एक बेख्याली है हर एक लम्हा
बस तुम ही हो अब मेरा सहारा

इश्क को समझा प्यार को जाना
इश्क को समझा प्यार को जाना
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा

नाता है कुछ अलग मेरा तुम्हारा
होगा नहीं यहां तुम सा कोई प्यारा
अफसाना ये मेरा तुम पूरा कर दो
तेरे बिना मेरा अब नहीं गुजरा

इश्क को समझा प्यार को जाना
इश्क को समझा प्यार को जाना
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा

जो अब तक था तन्हा अधुरा
मिलके होगा वो साज पूरा

जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा

Curiosità sulla canzone Jabb Se Tumko Dekhaa di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Jabb Se Tumko Dekhaa” di di Stebin Ben?
La canzone “Jabb Se Tumko Dekhaa” di di Stebin Ben è stata composta da Sameer, Anjaan.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score