Ishq Ishq Karke

हो जबसे मिला है इश्क़ तेरा
साँसों से दिल तक हूँ मैं तेरा
हो जबसे मिला है इश्क़ तेरा
साँसों से दिल तक हूँ मैं तेरा
प्यार तेरी अँखियाँ दे विच पढ़ के
बेशक मैने तुझको सौंप दिया
मुझे है इक तेरी परवाह
जिंद सारी मैं तेरे पे वारेया
हो मैं तां इश्क़ इश्क़ करके
हो सारी दुनियादारी छड़ के
हो तुझे एक बात मैं कहना सोणेया
के सिर्फ़ तू मेरी मैं तेरा
तू बस मेरी बनके रहना
या मुझे दस्तख़त कर देना सोणेया

हो कोरे काग़ज़ों पे लिखे
अपने प्यार के किस्से
पाना है तुझको बस
ये तय कर लिया है
कबसे माँगा था ये रब्ब से
आ गयी तू मेरे हिस्से
सारे ज़माने को ये
पता चल गया है
ना जाने तुझको क्या हुआ है
हो मैं तां इश्क़ इश्क़ करके
हो सारी दुनियादारी छड़ के
हो तुझे एक बात मैं कहना सोणेया
के सिर्फ़ तू मेरी मैं तेरा
तू बस मेरी बनके रहना
या मुझे दस्तख़त कर देना सोणेया

हो चाहे लाख ज़माना मारे ताना
तेरे बिन नही रहना है
मैं तो तेरे पीछे पीछे
सारी ज़िंदडी चलना ए
ना जाने मुझपे तेरा
क्या असर हुआ है
धीरे धीरे तेरी ओर
बढ़ने लगा है
दिल बेसबर अब हुआ है
हो मैं तां इश्क़ इश्क़ करके
हो सारी दुनियादारी छड़ के
हो तुझे एक बात मैं कहना सोणेया
के सिर्फ़ तू मेरी मैं तेरा
तू बस मेरी बनके रहना
या मुझे दस्तख़त कर देना सोणेया

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score