Badan Pe Sitare

SHANKAR-JAIKISHAN, AMIT TRIVEDI, HASRAT JAIPURI

उतारे तुम्हें जो कभी लफ़्ज़ों में
ज़माने में कोई वो शायर तो हो
तुम्हें सिर्फ़ तारीफ़ काफ़ी नहीं
बताऊँ जो तुम प्यार मुझ से करो
तुम्हारा तो कुछ भी नहीं जाएगा
यूँ पागल बना कर चली जाओगी
मेरे साथ दो पल बिताओ ज़रा
ये वादा है ना दूर जा पाओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

Turn on the beat and rock some more

आ हाँ

तो चैन आ जाए

तो चैन आ जाए

तेरे जैसे मजनूँ यहाँ पे फ़िरते हैं हज़ार
ये मतलब की है दुनियाँ में यहाँ कोई नहीं करता प्यार
सब से बचा के रखती हूँ मैं ये दिल, ये दिल
Hey, मैं तो नहीं कहती करो मेरा इंतज़ार
Emotions को तेरे ज़रा control कर
जैसी भी है feelings मुझे मत बोल पर
कर दूँगी चाहे तेरी ये शामें हसीं
उमरों के वादों से मुझ को लगता है डर
शर्माना छोड़ के तू आके मेरे side
साथ मेरे झूम ले भले तू all night
रात गई, बात गई, याद रखना
आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ले decide (कर ले decide)

तुम्हें चाहना मेरी ज़िद हो गया
जुनूँ ऐसा है जिस की हद ही नहीं
जो चाहोगे तुम मैं वो कर जाऊँगा
सब है तुम्हारे लिए लाज़मी
तुम्हें भी पता है तुम्हारा हूँ मैं
मगर तुम लबों से ना कह पाओगी
तुम्हारी नज़र में दिखूँगा जो मैं
ज़माने से कैसे छुपा पाओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए

Turn on the beat and rock some more

आ हाँ
तो चैन आ जाए

तो चैन आ जाए

Curiosità sulla canzone Badan Pe Sitare di Stebin Ben

Chi ha composto la canzone “Badan Pe Sitare” di di Stebin Ben?
La canzone “Badan Pe Sitare” di di Stebin Ben è stata composta da SHANKAR-JAIKISHAN, AMIT TRIVEDI, HASRAT JAIPURI.

Canzoni più popolari di Stebin Ben

Altri artisti di Film score