Apnaa Dill De Diya

Himesh Reshammiya

तुमको ही चाहा था
तुमको ही चाहेंगे उम्र भर
दिल के सौ टुकड़े करके देखोगे
तो तुम्हारा ही चेहरा आएगा नज़र

जो कहा ना था अब तक हमने
लो वो कह दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
जो कहा ना था अब तक हमने
लो वो कह दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया

कितना सोचा था रहेंगे अकेले
डरते थे हम दिल से ना कोई खेले
मुश्क़िल हुआ जबसे तुमसे मिले हम
दिल में दर्द जागा आँखें हुई नम
जो कहा ना था अब तक हमने
लो वो कह दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया

तुमसे वादे करके दिल ये हारा
आशिक़ मिज़ाज हो गया दिल बेचारा
क्यूँ लगा बेठा दिल उम्मीदें तुमसे
इक पल ना तुम बिन रहा जाए हमसे
जो कहा ना था अब तक हमने
लो वो कह दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया
तुम्हे अपना दिल दे दिया

Altri artisti di Film score