Toofaan Title Track

Javed Akhtar

रग रग में बहता लावा याद का गुस्सा या गम है क्या पता
जो है नामुमकिन वही करना है एक दिन
अब तो यही है इम्तिहान तेरा
है जो गम तेरा दिल में ही छुपा अपनी ताकत उसे तू बना
आगे दीवार है चलना दुस्वार है एक ठोकर में उसको गिरा

तूफां पर्वत को तोड़ दे तूफां दरिया को मोड़ दे
तूफां सूरज निचोड़ दे हो हो तूफां हाथों में बिजलियाँ
तूफां जुम्बिश में आँधियाँ तूफां लेकर चला कहाँ हो हो

चल लेके ये जूनून वादा पूरा करूँ जो तूने खुद से था किया
दुश्मन हो आसमां या के सारा जहाँ तू है कौन अब ये सबको दिखा

तूफां पर्वत को तोड़ दे तूफां दरिया को मोड़ दे
तूफां सूरज निचोड़ दे हो हो तूफां हाथों में बिजलियाँ
तूफां जुम्बिश में आँधियाँ तूफां लेकर चला कहाँ हो हो

दिल में कोई आग फिर से जागी है तन में सोया रहूँ आखें मरता है
एक जिद्द अपना रास्ता ढूंढ रही है तूफां जो थम सा गया था फिर चलता है

तूफां पर्वत को तोड़ दे तूफां दरिया को मोड़ दे तूफां सूरज निचोड़ दे हो हो
तूफां हाथों में बिजलियाँ तूफां जुम्बिश में आँधियाँ तूफां लेकर चला कहाँ हो हो
तूफां पर्वत को तोड़ दे तूफां दरिया को मोड़ दे तूफां सूरज निचोड़ दे हो हो
तूफां हाथों में बिजलियाँ तूफां जुम्बिश में आँधियाँ तूफां लेकर चला कहाँ हो हो
तूफां पर्वत को तोड़ दे तूफां दरिया को मोड़ दे तूफां सूरज निचोड़ दे हो हो
तूफां हाथों में बिजलियाँ तूफां जुम्बिश में आँधियाँ तूफां लेकर चला कहाँ हो हो तूफां

Altri artisti di Pop rock