Yeh To Bata Mere Khuda

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

यह तो बता मेरे ख़ुदा
यह तो बता मेरे ख़ुदा
लूट गया मेरा प्यार क्यों
दिल की कली खिली न थी
दिल की कली खिली न थी
रूठ गयी बहार क्यों
यह तो बता मेरे ख़ुदा
मेरी काली को छीन कर
मेरी काली को छीन कर
क्या मिला बाग़बान तुझे
क्या मिला बाग़बान तुझे
बुलबुले बदनसीब की
बुलबुले बदनसीब की
सुनता नहीं पुकार क्यों
यह तो बता मेरे ख़ुदा
लूट गया मेरा प्यार क्यों
यह तो बता मेरे ख़ुदा

आके चली गयी ख़ुशी
आके चली गयी ख़ुशी
याद ही दिल में रह गयी
याद ही दिल में रह गयी
याद भी क्यों न छीन ली
याद भी क्यों न छीन ली
आती है बार बार क्यों
यह तो बता मेरे ख़ुदा
लूट गया मेरा प्यार क्यों
दिल की कली खिली न थी
रूठ गयी बहार क्यों
यह तो बता मेरे ख़ुदा.

Curiosità sulla canzone Yeh To Bata Mere Khuda di Shy'm

Chi ha composto la canzone “Yeh To Bata Mere Khuda” di di Shy'm?
La canzone “Yeh To Bata Mere Khuda” di di Shy'm è stata composta da Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Canzoni più popolari di Shy'm

Altri artisti di Pop