Tu Zaroorat Nahi Tu Zaroori Hai [Female Version]
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
सांसो में शामिल है तू
तूझसे जिया जाऊं
तेरे बिना कुछ नहीं मैं
तूझको ही बोलूं तूझको ही गाऊं
तू जरुरत नहीं तू जरुरी है
तू जरुरत नहीं तू जरुरी है
तू जरुरत नहीं तू जरुरी है
झूठ सी है सारी दुनिया
बस तू ही है हकीक़त
दर्द में तू यूँ मिला है
मिल गयी जैसे जन्नत
जी रही हूँ तुमसे मिलने जाना
तुझसे पहले सास हो रवाना
हाँ आ आ आ आ ओ ओ ओ
लाज़मी या बेवजह है
जो यकीन सहाया
मेहेरबान तू महेरमन है (मेहेरबान तू)
दिल ये कह ना पाया
पाक दिल हुआ है बेईमान सा
इश्क़ तेरा बस लगे ज़रा सा हाँ
तू जरुरत नहीं तू जरुरी है
तू जरुरत नहीं तू जरुरी है
तू जरुरत नहीं तू जरुरी है
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ (तू जरुरी है)
तू जरुरी है