Rafa Dafa

Krsna Solo, Raj Shekhar

अफ़ीम के तरन्नुम में, हाँ, जन्नत या जहन्नुम में
जहाँ चलो संग ले चलो, ले चलो
बेग़म ना बाबर की, दुनिया बराबर की
हो राज़ी तो चलो, तो चलो
इतना बड़ा तख़्ता-पलट, लग जाए ना कोई दफ़ा
भूल-चूक, लेनी-देनी सब कर दो रफ़ा-दफ़ा
हाँ-हाँ-हाँ

रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा

रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
कर दो सब रफ़ा-दफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा

यक़ीं है तुमको सारी ज़िन्दगी संग इसके रह लोगे
रातें, सपने, आसमाँ, ज़मीं बाँट-बाँट सह लोगे
यक़ीं है तुमको सारी ज़िन्दगी संग इसके रह लोगे
रातें, सपने, आसमाँ, ज़मीं बाँट-बाँट सह लोगे

होंठों पे हँसी या फिर बनके नमी आँखों से बह लोगे
देर नहीं अब भी हुई सब तोल लो ना घाटा-नफ़ा
भूल-चूक, लेनी-देनी सब कर दो रफ़ा-दफ़ा

हाँ-हाँ-हाँ
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा

रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
कर दो सब रफ़ा-दफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा

क्यूँ जुदा-जुदा आसमान को सर पे यूँ लेके फिरे
ओ, जोड़ दो ऐ हवा दोनों आसमाँ
आओ, मिल के ज़िद हम करे
क्यूँ जुदा-जुदा आसमान को सर पे यूँ लेके फिरे
ओ, जोड़ दो ऐ हवा दोनों आसमाँ
आओ, मिल के ज़िद हम करे

एक सा जो मौसम तेरा-मेरा, बादल सा उड़ते रहें

उतरे नहीं ज़मीं पे कभी चाहे दुनिया हो जाए ख़फ़ा
भूल-चूक, लेनी-देनी सब कर दो रफ़ा-दफ़ा
हाँ-हाँ-हाँ

रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा

रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
रफ़ा-दफ़ा, रफ़ा-रफ़ा, रफ़ा-दफ़ा
कर दो सब रफ़ा-दफ़ा, सब कर दो रफ़ा-दफ़ा आआआआ

Curiosità sulla canzone Rafa Dafa di Shreya Ghoshal

Chi ha composto la canzone “Rafa Dafa” di di Shreya Ghoshal?
La canzone “Rafa Dafa” di di Shreya Ghoshal è stata composta da Krsna Solo, Raj Shekhar.

Canzoni più popolari di Shreya Ghoshal

Altri artisti di Indie rock