O Jiji
RAVINDRA JAIN
ओ जीजी
ओ जीजी
क्या कह के उनको बुलाओगी
दूल्हा बन के जो आयेंगे
ओ जीजी बोलो तो
क्या कह के उनको बुलाओगी
दूल्हा बन के जो आयेंगे
ए-जी, ओ-जी हम न कहेंगे
हम तो इशारों में बातें करेंगे
ए-जी, ओ-जी हम न कहेंगे
हम तो इशारों में बातें करेंगे
सब जैसे अपने उनको बुलाते हैं
वैसे हम न बुलायेंगे
ओ छोटी
शादी है दिल्ली का लड्डू, लड्डू ये हर मन में फूटे
इसका लगे हर दाना भला
जो खाये पछताए, जो ना खाये वो पछताए
तो खाकर ही पछताना भला
ये लड्डू तुझको भी इक दिन खिलायेंगे
तेरे साजन जब आयेंगे
ओ छोटी