Neele Neele

RANJIT BAROT, NEELESH MISRA, Barot Ranjit

नीले नीले आसमान तले ख्वाब के हो काफिले
चलो ऐसी जगह चले ऐसी जगह चले

सूरज चाँद के परे परियो का पता मिले
चलो ऐसी जगह चले ऐसी जगह चले

जहा पर शोख लहरे हो
अरसा ही कुच्छ दोपहरे हो
दौड़े भीगी रेटो पर ठंडी रत मे
घुटनो भर समुंदर नाप ले
तेरे ही संग में

नीले नीले आसमान तले ख्वाबो के हो काफिले
चलो ऐसी जगह चले ऐसी जगह चले

पैरो में सीपी हो आँखो में मोटी
सागर से सीखो तो ख्वाहिश क्या होती

सूरज का जेवर है सुबहा के माथे
घूँघट ना यह कर्दे कह दो बदल से

देखो ऑस की बूंदे पलके अपनी मुंडे
है एक ऐसी दुनिया जहाँ खुशिया ना ढले
आओ आज उसको ढूंड ले
तेरे ही संग में नीले

नीले आसमान तले ख्वाबो के हो काफिले
चलो ऐसी जगह चले ऐसी जगह चले

दिन डूबे रोशन हो झिलमिल यह तरें
सब में एक सपना हैं सच होंगे सारे

रातो का अंधियारा हमसे कहता हैं
बैठो तो मेरे घर चंदा रहता हैं

तुम संग ख्वाब पूरा हैं
तुम बिन सब अधूरा हैं

चाहे एब्ब यह दुनिया मिले या ना मिले
मैने तो सज़ा ली हैं दिल में
तेरे ही संग में
नीले नीले आसमान तले ख्वाबो के हो काफिले
चलो ऐसी जगह चले ऐसी जगह चले

Curiosità sulla canzone Neele Neele di Shreya Ghoshal

Chi ha composto la canzone “Neele Neele” di di Shreya Ghoshal?
La canzone “Neele Neele” di di Shreya Ghoshal è stata composta da RANJIT BAROT, NEELESH MISRA, Barot Ranjit.

Canzoni più popolari di Shreya Ghoshal

Altri artisti di Indie rock