Jab Tum [Female]

Nasir Faraz, Sanjeev Darshan

तसवीर की ताराह है
ये जो खुशनसीब लमहे
चाहत मे घुल गइ है
मेरे दिल के करीब लम्हे
कोइ बात मुजसे केहते हो जब तुम(जब तुम)
बेचैन मुजमे रहते हो जब तुम(येह येह)
मेरे लबो पे हस्ते हो जब तुम(जब तुम)
मेरी साँसों में पिघलते हो जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम
पा रा रा रा पा रा रा रा

मद्धम हवा ने फूलो से
खुशबु चुराई है
परदे हटा के रोशनी
खिड़की से आयी है
कागज़ पे प्यार लिखते हो जब तुम
मुज से छिपाने लगते हो जब तुम हो
रातों में मेरी जगते हो जब तुम(जब तुम)
मेरी यादों से लिपट ते हो जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम

तुमने मुजसे मांग ली मेरी ये जिंदगी
अब तो अपनी याद में आती नहीं कहीं
आहिस्ता से पास आते हो जब तुम (जब तुम)
फिर बेवजह मुस्कुराते हो जब तुम
मुझे मुजसे ही चुरा ते हो जब तुम
मेरी आँखों में डूब जाते जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम

जब तुम ओ जब तुम जब तुम ओ
जब तुम

Curiosità sulla canzone Jab Tum [Female] di Shreya Ghoshal

Chi ha composto la canzone “Jab Tum [Female]” di di Shreya Ghoshal?
La canzone “Jab Tum [Female]” di di Shreya Ghoshal è stata composta da Nasir Faraz, Sanjeev Darshan.

Canzoni più popolari di Shreya Ghoshal

Altri artisti di Indie rock