Baarish Ke Aane Se

Prince Dubey, Tony Kakkar

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

है आँखों में तेरा ही चेहरा
लब्बों पे तेरी ही बात है

बड़ा सुहाना है आज मौसम
मेरे शहर में बरसात है
सीने से मुझे यू लगाने से

बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से
बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से

ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना
ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

पास आके तेरे मैने यह जाना है
नाता तुझसे मेरा कोई पुराना है

ऐसा अगर ना होता जो क्यूँ मिलते ही हम तुमको
है यह ज़रूरी अपने लिए साथ रहे अब हम दोनो

हम दोनो पागल है हम दोनो दीवाने से

बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से
बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे पास आने से

बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे पास आने से
ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना
ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ आ आ आ ओ ओ ओ आ आ

Curiosità sulla canzone Baarish Ke Aane Se di Shreya Ghoshal

Chi ha composto la canzone “Baarish Ke Aane Se” di di Shreya Ghoshal?
La canzone “Baarish Ke Aane Se” di di Shreya Ghoshal è stata composta da Prince Dubey, Tony Kakkar.

Canzoni più popolari di Shreya Ghoshal

Altri artisti di Indie rock