Tehas Nehas

Kumar

ये खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है
प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है
ऐसे तड़पाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ
मचले है जैसे कोंकण की मछली
स्टाइल जूठा है तेवर है नकली
समझ क्यूँ ना पाये तू
फिर भी उड़ जाए तू
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
तेहस नेहस कर दिया तूने तूने ए ए
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
तेहस नेहस कर दिया तूने
तूने ए ए
इतनी तू साणी क्यूँ है बनती तू रानी क्यूँ है
रहती गली में मेरे नखरे छिपती क्यूँ है
तेरे और तेरे
तेरे मीठे होठों की बातें हैं तीखी तीखी
दोनों में छुपानी क्यूँ है इतनी नादानी क्यूँ है
आँखें तेरी ठहरी ठहरी सपने तूफानी क्यूँ है
तेरे और तेरे
तेरे मीठे होठों की बातें हैं तीखी तीखी
खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है
प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है
ऐसे तड़पाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ
एक तू ही तों चिकनी चमेली
तुझपे फिसला है दिल मेरा डेली
जो तू शरमाये तू छुरिया चलाये तू
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
तेहस नेहस कर दिया तूने
तूने ए ए
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
तेहस नेहस कर दिया तूने
तूने ए ए
येह

है गलती है तेरी इसमें क्या गलती
मेरी अदाएं कुछ ऐसी
नहीं है नियत संभलती
ऐ भलती है तेरी बातें सारी भलती
चाहे तू बक्क बक्क बकले
मेरे आगे नहीं चलती
इतने दिन पकड़ निकल जाएगी रे
एक ना एक दिन पिघल जाएगी रे
दिल को भी तेरे अकल आएगी रे
भेजे में बीठा ले
खाली पीली ऐसे लफड़ा करे है
प्यार कम ज्यादा झगड़ा करे है
ऐसे तडपाये क्यूँ इगो तू दिखाये क्यूँ
मचले है जैसे कोंकण की मछली
स्टाइल जूठा है तेवर है नकली
समझ क्यूँ ना पाये तू
फिर भी उड़ जाए तू
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
तहस नहस कर दिया तूने
तूने ए ए
दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा
तहस नहस कर दिया तूने
तूने ए ए
इतनी तू साणी क्यूँ है बनती तू रानी क्यूँ है (बनती तू रानी क्यूँ है)
रहती गली में मेरे नखरे छिपती क्यूँ है (नखरे छिपती क्यूँ है)
तेरे और तेरे (और तेरे)
तेरे मीठे होठों की बातें हैं तीखी तीखी
दोनों में छुपानी क्यूँ है इतनी नादानी क्यूँ है
आँखें तेरी ठहरी ठहरी सपने तूफानी क्यूँ है तेरे और तेरे (ऊ ऊ ये येह हे)
तेरे मीठे होठों की बातें हैं तीखी तीखी (ये ये ये ये)

Curiosità sulla canzone Tehas Nehas di Shekhar Ravjiani

Chi ha composto la canzone “Tehas Nehas” di di Shekhar Ravjiani?
La canzone “Tehas Nehas” di di Shekhar Ravjiani è stata composta da Kumar.

Canzoni più popolari di Shekhar Ravjiani

Altri artisti di Film score