Chehre Title Track [Reprise]
Rumy Jafry
उम्र की रफ़्तार वक्त की मार सहेंगे चेहरे
उम्र की रफ़्तार वक्त की मार सहेंगे चेहरे
जिस्म चले जाएंगे पर जिंदा रहेंगे चेहरे
खोए हुए सपनों में बंधे हुए अपनो में
जाने पहचाने से कुछ अंजाने से
प्यार में अपनाते हुए गुनाह को छुपाते हुए
सफर करते सदियों का बहाओ जैसे नादियों का
दौलत की आग में जले जले से
गरीबी की राख में बुझे बुझे से
चेहरे, चेहरे, चेहरे
ए चेहरे, चेहरे, चेहरे
जिस्म चले जाएंगे पर जिंदा रहेंगे चेहरे