Aage Peeche [Remix]

Kumaar, Vishal Shekhar

क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह
क्यों देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह
क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह
क्यों देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह
क्या मेरे दीवाने हो नहीं नहीं
क्या कोई परवाने हो नहीं नहीं
क्या मेरे दीवाने हो क्या कोई परवाने हो
काम क्या है मुझसे इतना कह दो जी ज़रा

बोल दे प्यार है खामोश क्यों है खड़ा
हम अगर होते तो बोल दिया होता

क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह
क्यों देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह

आह आह आह आहा

खिड़की पे मेरी क्यों रखते हो अंखिया
करते हो क्यों तुम मेरी ही बतियाँ
करते हो क्यों तुम मेरी ही बतियाँ
खिड़की पे मेरी क्यों रखते हो अंखिया
करते हो क्यों तुम मेरी ही बतियाँ
मेरे लिए आते हो नहीं तोह गीत गुनगुनाते हो ना ना
मेरे लिए आते हो नहीं तोह गीत गुनगुनाते हो
बात क्या है दिल में तुम्हारे तुमको ही पता

छोड़ दे यह शर्म तू पास उसको बुला
हम अगर होते तो बुला लिया होता

क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह
क्यों देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह

आहा आहा आहा
आहा आहा आहा

हाथों में क्यों है यह सोने का कंगना

तुमको पहनाके ले जाऊँगा अंगना

सजनी बनाओगे हां जी हां जी हां
जान भी लुटाओगे अरे हां जी हां जी हां
सजनी बनाओगे जान भी लुटाओगे

आज हम कहते है तुमसे प्यार हो गया

हाथ यह थामकर कहा पे तू है चला
अपना भी शुक्रिया कर दिया होता

हम आगे पीछे डोलते है भंवरों की तरह
हम देखते है तुमको यूँ बेसब्रों की तरह
क्या मेरे दीवाने अरे हां जी हां जी हां
क्या कोई परवाने अरे हां जी हां जी हाजी हां
क्या मेरे दीवाने हो क्या मेरे परवाने हो
आज हम कहते है तुमसे प्यार हो गया

Curiosità sulla canzone Aage Peeche [Remix] di Shekhar Ravjiani

Chi ha composto la canzone “Aage Peeche [Remix]” di di Shekhar Ravjiani?
La canzone “Aage Peeche [Remix]” di di Shekhar Ravjiani è stata composta da Kumaar, Vishal Shekhar.

Canzoni più popolari di Shekhar Ravjiani

Altri artisti di Film score