Tu Nahin Thi Jab Yahan

Javed Akhtar

हो तू ना थी जब यहा
जैसे कोई कमी थी
हसके भी आँखो मे
हल्की हल्की नामी थी
तू जो आई तो छलका
हुवा जैसे प्यार हैं
तू जो आई तो जैसे
के आई बाहर हैं

तू जो यू दिल मे हमारे
आ गयी जज़्बात जागे काई
खुशिया मिली हैं नयी
घर जके आँगन मे
खुशियो की जैसे पुहर हैं

आपने प्यास को देके पानी
की हैं संजोने की मेहरबाणू
अपने क्या हैं सपने क्या हैं
होता कैसे मोहब्बत
का इकरार हैं
तू जो आई तो छलका
हुवा जैसे प्यार हैं

हो शुभ दिन आ गया
सबको इसकी बधाई
यह घड़ी एक नयी
जिंदगी साथ लाई

जिंदगी आ गयी एक
नयी मोड पर
बीती बतो को एब्ब
पिट्‍चे ही छोड़कर
देखो इसको तुम्हारा
कहा इंतजार हैं

तू जो आई तो जैसे
के आई बाहर हैं

मेरी आँखो एब्ब कोई
देखे ना मेरे आँसू

मेरे दिल से इश्स घाम को
सबसे चुपके रख ले तू
क्यों हो लुभाए से
क्यों हो यू गुमसूँ से

दिल की सारी बाते
कैसे काहु तुमसे
क्या काहु कितनी मुझको खुशी
यह देखकर हैं मिली
आज खुश हैं कोई
जिसकी चाहत के सागर
का नही कोई पर हैं

जिंदगी आ गयी
एक नये मोड पर
बीती बतो को एब्ब
पिट्‍चे ही छोड़कर
देखो किसको तुम्हारा
कहा इंतजार हैं
तू जो आई तो छलका
हुवा जैसे प्यार हैं
तू जो आई तो जैसे
के आई बाहर हैं

Curiosità sulla canzone Tu Nahin Thi Jab Yahan di Shankar Mahadevan

Chi ha composto la canzone “Tu Nahin Thi Jab Yahan” di di Shankar Mahadevan?
La canzone “Tu Nahin Thi Jab Yahan” di di Shankar Mahadevan è stata composta da Javed Akhtar.

Canzoni più popolari di Shankar Mahadevan

Altri artisti di Film score