Noor-E Khuda

NIRANJAN IYENGAR, SHANKAR MAHADEVAN, ALOYIUS MENDONSA, EHSAAN NOORANI, Aloyius Peter Mendonsa

नूर-ए-खुदा.. हो.. हो
नूर-ए-खुदा

अजनबी मोड़ है
खौफ हर ओर है
हर नज़र पे धुआं छा गया
पल भर में जाने क्या खो गया

हम्म आसमां सर्द है
आहें भी सर्द है
तन से साया जुदा हो गया
हम्म पल भर में जाने क्या खो गया

सांस रुक सी गयी
जिस्म छिल सा गया
टूटे ख़्वाबों के मंज़र पे
तेरा जहाँ चल दिया

नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा..
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा

नूर-ए-खुदा
नूर-ए-खुदा

हो नज़रें करम फरमा ही दे
ओ दीन-ओ-धरम को जगा ही दे

ओ जलती हुई तन्हाईयाँ
रूठी हुई परछाईयाँ
कैसे उड़ी ये हवा
छाया ये कैसा समां

हम्म रूह जम सी गयी
वक़्त थम सा गया

टूटे ख़्वाबों के मंजर पे
तेरा जहाँ चल दिया..

नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा..
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा..
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा
नूर-ए-खुदा नूर-ए-खुदा

हम्म..आ..
उजड़े से लम्हों को आस तेरी
ज़ख्म दिलों को है प्यास तेरी
हर धड़कन को तलाश तेरी
तेरा मिलता नहीं है पता
खाली आँखें खुद से सवाल करे
अमनों की चीख बेहाल करे
बहता लहू फ़रियाद करे
तेरा मिटता चला है निशाँ
रूह जम सी गयी
वक़्त थम सा गया

टूटे ख़्वाबों के मंजर पे
तेरा जहाँ चल दिया

नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा
नूर-ए-खुदा नूर-ए-खुदा

आजकल तू कहाँ है ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
आजकल तू कहाँ है ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा
आजकल तू कहाँ है ये बता
नूर-ए-खुदा, नूर-ए-खुदा

Curiosità sulla canzone Noor-E Khuda di Shankar Mahadevan

Chi ha composto la canzone “Noor-E Khuda” di di Shankar Mahadevan?
La canzone “Noor-E Khuda” di di Shankar Mahadevan è stata composta da NIRANJAN IYENGAR, SHANKAR MAHADEVAN, ALOYIUS MENDONSA, EHSAAN NOORANI, Aloyius Peter Mendonsa.

Canzoni più popolari di Shankar Mahadevan

Altri artisti di Film score