Jane Kya Hua

Shankar Mahadevan, Akhtar Javed

हो ओ ओ
टन ना ना ना टन ना ना ना
हो ओ ओ
टन ना ना ना टन ना ना ना

टन ना ना ना टन ना ना ना
टन ना ना ना टन ना ना ना
टन ना ना ना टन ना ना ना
टन ना ना ना टन ना ना ना

मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे
दिलों में और निगाहों में
हमारी सारी राहों में
मोहब्बत और खुशी के
प्यारे प्यारे फूल खिलते थे
मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे
टन ना ना ना टन ना ना ना
मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे
दिलों में और निगाहों में
हमारी सारी राहों में
मोहब्बत और खुशी के
प्यारे प्यारे फूल खिलते थे
मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे
टन ना ना ना टन ना ना ना

जैसे मिलते है नादिया के दो धरे
ऐसे मिलते थे हम
दिल में जैसे खुशी के थे फुवरे
डोर तक था ना गम
टन ना ना ना टन ना ना ना
जैसे मिलते है नादिया के दो धरे
ऐसे मिलते थे हम
दिल में जैसे खुशी के थे फुवरे
डोर तक था ना गम
कभी हम बात करते थे
कभी हम गुनगुनाते थे
कभी हम मुस्कुराते थे
कभी हम खो से जाते थे
मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे

जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ

ढाल गयी वो सारी खुशिया आनहों में
अब है तन्हाई यह
में भटकता हूँ दुनिया की राहों में
तुम हो जाने कहाँ
ढाल गयी वो सारी खुशिया आनहों में
अब है तन्हाई यह
में भटकता हूँ दुनिया की राहों में
तुम हो जाने कहाँ
मगर फिर भी ना जाने क्यूँ
कभी दुनिया के मेले में
कभी गेरो की महफ़िल में
कभी बिल्कुल अकेले में
मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे

जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ

मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे
दिलों में और निगाहों में
हमारी सारी राहों में
मोहब्बत और खुशी के
प्यार के फूल खिलते थे
मुझे याद आते हो वो दिन
के जब हम रोज मिलते थे

जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ
जाने क्या हुआ फिर जाने क्या हुआ

Curiosità sulla canzone Jane Kya Hua di Shankar Mahadevan

Chi ha composto la canzone “Jane Kya Hua” di di Shankar Mahadevan?
La canzone “Jane Kya Hua” di di Shankar Mahadevan è stata composta da Shankar Mahadevan, Akhtar Javed.

Canzoni più popolari di Shankar Mahadevan

Altri artisti di Film score