Dil Chahta Hai [Reprise]

EHSAAN NOORANI, JAVED AKHTAR, LOY MENDONSA, SHANKAR MAHADEVAN

दिल चाहता है
कभी ना बीतें चमकीले दिन

दिल चाहता है
हम ना रहें कभी यारों के बिन
दिन दिन भर हों प्यारी बातें
झूमें शामें गायें रातें
मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समाँ
हमको राहों में यूँ ही मिलती रहें खुशियाँ
दिल चाहता है
कभी ना बीतें चमकीले दिन
हो दिल चाहता है
हम ना रहें कभी यारों के बिन

जगमगाते हैं झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
ये खुशी रहे रौशनी रहे अपने वास्ते
जगमगाते हैं झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
ये खुशी रहे रौशनी रहे अपने वास्ते
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
रंग बिरंगे मौसम आए
नए नए वो सपने लाए
महकी रहे ख्वाबों की हसीं वादियां
खिलते रहे यु ही प्यार के ये गुलसिताँ
दिल चाहता है
कभी ना बीतें चमकीले दिन

सा रे ग प म सा रे ग प म
फिर से मिले जो हम दीवाने
तो ये समझे तो ये जाने
हम भी रहे, रहे यार हमारे जहां
हा आ आ
आए नहीं कभी हम में कोई दूरियाँ
दिल चाहता है
कभी ना बीतें चमकीले दिन
हो ओ दिल चाहता है
हम ना रहें कभी यारों के बिन
दिल चाहता है

Curiosità sulla canzone Dil Chahta Hai [Reprise] di Shankar Mahadevan

Chi ha composto la canzone “Dil Chahta Hai [Reprise]” di di Shankar Mahadevan?
La canzone “Dil Chahta Hai [Reprise]” di di Shankar Mahadevan è stata composta da EHSAAN NOORANI, JAVED AKHTAR, LOY MENDONSA, SHANKAR MAHADEVAN.

Canzoni più popolari di Shankar Mahadevan

Altri artisti di Film score