Meri Shishe Wali

NAADAAN, DILIP SEN, DILIP TAHIR, SAMEER SEN

मेरी शीशे वाली चोली मेरा छप्पन घेर का लहंगा
मेरा मोल ना पूछो बाबू हीरे मोती से भी महँगा
मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
हो मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
मेरी शीशे वाली चोली मेरा छप्पन घेर का लहंगा
मेरा मोल ना पूछो बाबू हीरे मोती से भी महँगा
मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
हाय मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की

माथे पे बिंदिया दमके होठो पे लाली चमके (होय होय)
हाथो मे कंगना खनके पैरो मे पायल छनके
चुनरिया जब भी सरके जोबन बिजली सा कडके (आहा आहा)
बदन चंदन सा महके देख के हर दिल धड़के

होय

क्या बात है सोलह सिंगार की रे
मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
हाय मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की

कमर जब लचका खाए मचे तब हाए हाए (आहा आहा)
सीटिया कोई बजाए रुपैया कोई दिखाए
नही मैं ऐसी वैसी बतादू हू मैं कैसी
मीठी कंड़ेकी जैसी हू तीखी मिर्ची जैसी
सारी दुनिया है प्यासी मेरे प्यार की रे
मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
हाय मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
मेरी शीशे वाली चोली मेरा छप्पन घेर का लहंगा
मेरा मोल ना पूछो बाबू हीरे मोती से भी महँगा
मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की
मेरी उमर है सोलह साल की मैं हू कच्ची कली कचनार की

Curiosità sulla canzone Meri Shishe Wali di Sadhana Sargam

Chi ha composto la canzone “Meri Shishe Wali” di di Sadhana Sargam?
La canzone “Meri Shishe Wali” di di Sadhana Sargam è stata composta da NAADAAN, DILIP SEN, DILIP TAHIR, SAMEER SEN.

Canzoni più popolari di Sadhana Sargam

Altri artisti di World music