Kal College Bandh Ho Jaayega

Nawab Arzoo

कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से
जुदा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा

मई तेरा दीवाना पीछे पीछे
तेरे घर तक आऊंगा
तुझे अपना बनाऊंगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा

एब्ब किताबों में लगता नहीं दिल
पढ़ना लिखना हुवा मेरा मुश्किल

देखते ही तुझे कह उठा दिल
मिल गयी हैं मुझे मेरी मंज़िल
मेरी आँखो में
बोलो तो क्या है

सच कहूँ इसमें
मेरा चेहरा है
तुझे आँखो में बसौंगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा

घर मे मम्मी की नज़ारे होंगी
बाहर डॅडी का पहरा होगा

जितना रोकेगा हमको जमाना
प्यार उतना ही गहरा होगा

टू है दीवाना खुद से बेगाना
तोड़ा पागल है तोड़ा अनजाना
मेरी निंदिया तुम चुराओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे

इक महीने की ही बात होगी
फिरतो हर दिन मुलाकात होगी

एक पल बिन कटे ना तुम्हारे
कब दिन होगा कब रत होगी
मम्मी डॅडी को मैं मनाऊंगा
तेरे घर डॉली लेके आऊंगा
तुझे दुल्हन बनाऊंगा

कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से
जुदा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा

मैं तेरा दीवाना
पीछे पीछे तेरे घर तक आऊंगा
तुझे अपना बनाऊंगा

Curiosità sulla canzone Kal College Bandh Ho Jaayega di Sadhana Sargam

Chi ha composto la canzone “Kal College Bandh Ho Jaayega” di di Sadhana Sargam?
La canzone “Kal College Bandh Ho Jaayega” di di Sadhana Sargam è stata composta da Nawab Arzoo.

Canzoni più popolari di Sadhana Sargam

Altri artisti di World music