Kal College Bandh Ho Jaayega [Jhankar]
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से
जुड़ा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा
तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पौँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पौँगा
मई तेरा दीवाना पिच्चे पिच्चे
तेरे घर तक ओँगा
तुझे अपना बनौँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पौँगा
एब्ब किताबों में लगता नहिन्न
दिल पढ़ना लिखना
हुवा मेरा मुश्किल
देखते ही तुझे कह उठा
दिल मिल गयी हैं
मुझे मेरी मंज़िल
मेरी आँखो में
बोलो तो क्या है
सच कहूँ इसमें
मेरा चेहरा है
तुझे आँखो में बसौंगा
तुम मुझसे जुड़ा हो
जाओगी बोलो कैसे रह पौँगा
तुम मुझसे जुड़ा हो
जाओगी बोलो कैसे रह पौँगा
घर मे मम्मी की नज़ारे होंगी
बाहर डॅडी का पहरा होगा
जितना रोकेगा हमको जमाना
प्यार उतना ही गहरा होगा
टू है दीवाना खुद से बेगाना
तोड़ा पागल है तोड़ा अनजाना
मेरी निंदिया तुम चुराओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
इक महीने की ही बात होगी
फिरतो हर दिन मुलाकात होगी
एक पल बिन कटे ना तुम्हारे
कब दिन होगा कब रत होगी
मम्मी डॅडी को मैं मनाऊंगा
तेरे घर डॉली लेके ओँगा
तुझे दुल्हन बनाऊंगा
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
कल कॉलेज बंद हो जाएगा
तुम अपने घर को जाओगे
फिर एक लड़का एक लड़की से
जुदा हो जाएगा
वो मिल नहीं पाएगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा
तुम मुझसे जुदा हो जाओगी
बोलो कैसे रह पाउँगा
मैं तेरा दीवाना
पीछे पीछे तेरे घर तक आऊंगा
तुझे अपना बनाऊंगा