Hai Dil Mein Chubhan Halki Halki
है दिल में चुभन हल्की हल्की
है दिल में चुभन हल्की हल्की
यादों में अगन हल्की हल्की
हर लम्हा जिसको याद करें
हैं उसकी लगान हल्की हल्की
है दिल में चुभन हल्की हल्की
हल्की हल्की हल्की हल्की
सावन घीर घीर कर आए हैं
कारे बदरा सब्ग लाए हैं
बदरा में चमकता ये बिजली
तन्हाई में तडपाए हैं
च्छुकर बौच्चरें आँचल को
च्छुकर बौच्चरें आँचल को
चुप छाप चले हल्की हल्की
है दिल में चुभन हल्की हल्की
हल्की हल्की हल्की हल्की
यादों की कतारें आती हैं
दिल पर दस्तक दे जाती हैं
दिल में यादें चुपके से
कुछ बेचैनी भर जाती हैं
दिल की धड़कन में ये साँसें
दिल की धड़कन में ये साँसें
हैं गर्म मगर हल्की हल्की
है दिल में चुभन हल्की हल्की
हल्की हल्की हल्की हल्की
हर शाम अंधेरे आते हैं
दरपार बेबस रुक जातें हैं
मेरी शबे घाम ना जाने क्यूँ
कुछ तन्हा सा कर जातें हैं
शबें घाम की सहेर अब देख विवश
हो शबें घाम की सहेर अब देख विवश
उजली हैं मगर हल्की हल्की
है दिल में चुभन हल्की हल्की
यादों में अगन हल्की हल्की
हर लम्हा जिसको याद करें
हैं उसकी लगान हल्की हल्की
है दिल में चुभन हल्की हल्की
हल्की हल्की हल्की हल्की