Gun Gun Karta Aaya Bhanwra [Jhankar Beats]

RAAM LAKSHMAN, SURAJ SANIM

गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
बोला मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ बोला मैं तुमसे प्यार करता हूँ

सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
के मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ के मैं तुमसे प्यार करता हूँ

मैंने पाला सालो सीने में दिल को
एक नज़र में ये तो तुम्हारा हो गया

ला ला ला ला ला ला ला ला ला

हा मैंने पाला सालो सीने में दिल को
एक नज़र में ये तो तुम्हारा हो गया
हाल मेरा ऐसा हुआ
जैसे दिल मेरा दिल न था

हे सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
के मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ के मैं तुमसे प्यार करता हूँ

दिल के बदले में पाया होगा दिल
ऐसे सौदे में फिर कैसी मुश्किल

ला ला ला ला ला ला ला ला ला

दिल के बदले में पाया होगा दिल
ऐसे सौदे में फिर कैसी मुश्किल
सोचो ना जो कुछ हुआ
जो भी हुआ अच्छा हुआ

हे गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
बोला मैं तुमसे प्यार करता हूँ

ओ ओ ओ ला ला ला ला ला ला ला ला (ओ ओ ओ ला ला ला ला ला ला ला ला)

Curiosità sulla canzone Gun Gun Karta Aaya Bhanwra [Jhankar Beats] di Sadhana Sargam

Chi ha composto la canzone “Gun Gun Karta Aaya Bhanwra [Jhankar Beats]” di di Sadhana Sargam?
La canzone “Gun Gun Karta Aaya Bhanwra [Jhankar Beats]” di di Sadhana Sargam è stata composta da RAAM LAKSHMAN, SURAJ SANIM.

Canzoni più popolari di Sadhana Sargam

Altri artisti di World music