Ek Baar Beta Mujhe

Rani Malik

एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ
एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ
कदमों में तेरे राख दू दोनों जहा हो
एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ
कदमों में तेरे राख दू दोनों जहा
एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ

मेरी इन आँखों में तेरी सूरत न थी
मंदिर में जैसे कोई मूरत न थी
रोया नहीं मैं लग के तेरे गले
सोया नहीं मैं तेरे आँचल तले
कोई लोरी जाके सुला दे
ममता के झूले में झुला दे
माथा चूम के आज दुआ दे
मेरा बचपन वापस ला दे
क्यों पास होके
क्यों पास होके भी है ये दूरियां

पतझड़ बितेगा आएगी फिर से बहार
बदलेगा मौसम ऐसे हिम्मत न हार
दिल में उम्मीदों वाला दीपक जला
जायेगा अँधेरा साथी रख होंसला
कलिया उसको मिलती है जो काँटों पे चलता है
खुशियाँ उसकी किस्मत में जो शोलो पे जलता है
झुकने लगा है
झुकने लगा है देख वो आसमां

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ

Curiosità sulla canzone Ek Baar Beta Mujhe di Sadhana Sargam

Chi ha composto la canzone “Ek Baar Beta Mujhe” di di Sadhana Sargam?
La canzone “Ek Baar Beta Mujhe” di di Sadhana Sargam è stata composta da Rani Malik.

Canzoni più popolari di Sadhana Sargam

Altri artisti di World music