Bada Natkhat

Naresh Singh

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैय्या हाँ
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैय्या हाँ
बड़ा नटखट है रे

ढूँढें रे अँखियाँ उसे चाहू ओर
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर
ढूँढें रे अँखियाँ उसे चाहू ओर
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवईया
का करे यशोदा मैय्या हाँ मैय्यारे हाँ
का करे यशोदा मैय्या हो
बड़ा नटखट है रे

आ तोहे मैं गले से लगा लूँ
लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ
लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ
धूप जगत है रे ममता है छैया
का करे यशोदा मैय्या हो
बड़ा नटखट है रे

मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
मेरे जीवन का तू एक ही सपना
जो कोई देखे तोहे समझे वो अपना
सबका है प्यारा हो
सबका है प्यारा बंसी-बाजिया
का करे यशोदा मैय्या मैय्या रे हा
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैय्या हो
बड़ा नटखट है

Curiosità sulla canzone Bada Natkhat di Sadhana Sargam

Chi ha composto la canzone “Bada Natkhat” di di Sadhana Sargam?
La canzone “Bada Natkhat” di di Sadhana Sargam è stata composta da Naresh Singh.

Canzoni più popolari di Sadhana Sargam

Altri artisti di World music