Tere Dil Tak Aana Hai

Sanjeev Chaturvedi

तेरी आँखों के इन रास्तों से
तेरे दिल में उतर जाऊँ मैं
बनके हवा ओह यारा
तेरी साँसों में घुल जाऊँ मैं
कोई रास्ता तो बता
कोई रास्ता तो बता
तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है
तुझे अपना बनाना है
तेरे दिल तक आना है

तेरे लिए इश्क़ मेरा
तेरे लिए मेरी दीवानगी
तेरे लिए इश्क़ मेरा
तेरे लिए मेरी दीवानगी
चाहूँ तुझे मैं जिस तरह
तू भी तो चाहे कभी
कोई रास्ता तो बता
कोई रास्ता तो बता
तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है
तुझे अपना बनाना है
तेरे दिल तक आना है

तेरे नाम से साँसें चलें
तेरे संग मेरी कहानी
तेरे नाम से साँसें चलें
तेरे संग मेरी कहानी
तेरी अदा पाकीज़ा है
इश्क़ मेरा है रूहानी
हुआ इश्क़ पहली दफ़ा
कोई रास्ता तो बता
तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है
तुझे अपना बनाना है
तेरे दिल तक आना है
तेरे दिल तक आना है

Curiosità sulla canzone Tere Dil Tak Aana Hai di Saaj Bhatt

Chi ha composto la canzone “Tere Dil Tak Aana Hai” di di Saaj Bhatt?
La canzone “Tere Dil Tak Aana Hai” di di Saaj Bhatt è stata composta da Sanjeev Chaturvedi.

Canzoni più popolari di Saaj Bhatt

Altri artisti di Film score