Tera Yun

Azeem Shirazi

आशिक़ाना सी है
ये निगाहे है मेरी
मेरे बारे मैं
इतना ना सोचा करो
काफिराना सी है
सारी बातें मेरी
मेरे बारे मैं
इतना ना सोचा करो
जान ले बाज़ी है
दोनों आँखे ये तेरी
जान ले बाज़ी है
दोनों आँखे ये तेरी
सदका आँखों का
तुम उतरा तो करो
इसकदर भी हसी
कोई होता है क्या
इस तरह खुलके ना
मुस्कुराया करो
तेरा यूँ देखना मेरी जान
क्या माज़ा दे गया दिलरुबा
दिल धड़क जायेगा
इश्क़ हो जायेगा
जान लेनी है क्या कुछ
तो समझा करो
तेरा यूँ देखना मेरी जान
क्या मज़ा दे गया दिलरुबा

आईने मैं ज़रा
खुदको देखो कभी
आइना खुद बतायेगा
कैसे हो तुम
दिल फ़िदा तुमपे यूँ ही
नहीं हो गया
इश्क़ कहता है खुद
इश्क़ जैसे हो तुम
अब इजाजत की कोई
ज़रुरत नहीं
बेधड़क मुझसे मिलने की
तुम आया करो
तेरा यूँ देखना मेरी जान
क्या मज़ा दे गया दिलरुबा
तेरा यूँ देखना मेरी जान
क्या मज़ा दे गया दिलरुबा

Curiosità sulla canzone Tera Yun di Saaj Bhatt

Chi ha composto la canzone “Tera Yun” di di Saaj Bhatt?
La canzone “Tera Yun” di di Saaj Bhatt è stata composta da Azeem Shirazi.

Canzoni più popolari di Saaj Bhatt

Altri artisti di Film score