Kya Mera Hi Dil

Amjad Nadeem

आदत बन चुकी हैं तेरी
जान के खता करना
आता हैं तुझे धड़कनो से
दिल को जुदा करना

आदत बन चुकी है तेरी
जान के खता करना
आता हैं तुझे धड़कनो से
दिल को जुदा करना

हाँ सामने देखता में रहा
ख्वाइशों के बुझते दिए

क्या मेरा ही दिल मिला तुझको
तोड़ने के लिए
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको
तोड़ने के लिए

क्या तूने अपनाया था मुझको
छोड़ने के लिए
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको
तोड़ने के लिए
तोड़ने के लिए

कभी इरादा था तुझको पाने का
अब कोशिश है भूल जाने की
कभी इरादा था तुझको पाने का
अब कोशिश है भूल जाने की

हम जो थे वो ही रहे
तुमने सोचा नहीं निभाने की
आ साथ ही में तो हूँ मैं तेरे
फिर करे इंतज़ार तू किसके लिए

क्या मेरा ही दिल मिला तुझको
तोड़ने के लिए
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको
तोड़ने के लिए

क्या तूने अपनाया था मुझको
छोड़ने के लिए
क्या मेरा ही दिल मिला तुझको
तोड़ने के लिए
तोड़ने के लिए

Curiosità sulla canzone Kya Mera Hi Dil di Saaj Bhatt

Chi ha composto la canzone “Kya Mera Hi Dil” di di Saaj Bhatt?
La canzone “Kya Mera Hi Dil” di di Saaj Bhatt è stata composta da Amjad Nadeem.

Canzoni più popolari di Saaj Bhatt

Altri artisti di Film score