Shaheed

RJ Khan

Yay!
(It's RJ)

आज मन नहीं कुछ भी लिखने को
मिला सैनिकों से मुझे बौहौत सीखने को
जान हथेली पे लेके चलें
मिट जाए वजूद, तो वो भी मिटने दो

उस मांँ ने बेटे की आस थी लगाई
बेटी अपने बाप से भी ना मिल पाई
देश सलाम करता उनको
जान की बाज़ी जिन्होंने लगाई

क़ुर्बान हो गए वो देश पे
थे फरिश्ते इंसान के भेष में
नागरिक नहीं बोल सकते उनको
हीरे थे वो हमारे देश के

क्या था उस मांँ का कलेजा?
जिसने बेटे को फौज में भेजा
चुप नहीं रहेगा मेरा देश
पत्थर से ईंट का जवाब अब देगा

Unity वाला देश ये हमारा
सर्वनाश करेगा तुम्हारा
क़ुर्बानी नहीं खाली जाएगी
जवाब तुमको देना है करारा

ना वो हिंदू, ना मुसलमान था
शहीद होने वाला एक इंसान था
हैवानों में तुम गिने जाते हो
देश का वो शहीद सम्मान था

खौफ क्या होता है ये दिखलाएंगे
सारे मज़हब जब साथ में आएंगे
Hashtag PKMKB
नक्शे से अब तुम को मिटायेंगे

मार दिए चालीस, चार करोड़ तैयार हैं
वतन के लिए हम बने दीवार हैं
हिंदू मुस्लिम सिक्ख सब मेरे यार हैं
इरादे हमारे तुमको करें बीमार हैं

इस्लाम को भी नहीं छोड़ा तुमने
शरीयत का नियम तोड़ा तुमने
कमिनें मज़हब के भी नहीं
लिहाज़ भी नहीं थोड़ा तुम्मे

करना था जो कर लिया अब हम करेंगे
तुमसे क्या तुम्हारे बाप से भी ना डरेंगे
पाला पोसा India ने RJ को
वतन के लिए अब हम भी मरेंगे

Canzoni più popolari di RJ Khan

Altri artisti di