O Khuda [Slowed & Reverb]

Ricky

तेरे बिन जीना है ऐसे
दिल धड़का ना हो जैसे
यह इश्क़ है क्या दुनिया को
हम समझाए कैसे
अब दिलों की राहों में
हम कुछ ऐसा कर जायें
इक दूजे से बिछड़े तो
साँस लिए बिन मर जायें
ओ खुदा
बता दे क्या लकीरों में लिखा
हमने तो
हमने तो बस इश्क़ है किया
ओ खुदा
बता दे क्या लकीरों में लिखा हमने तो
हमने तो बस इश्क़ है किया

आज अपने रंगों से बिछड़ी हैं यह तस्वीरें
हाथों में कहीं टूट रहीं हैं
मिल कर दो तकदीरे

दुनिया यह जीत गयी दिल हार गया
नही सोचा था मिल कर कभी होंगे जुदा

ओ खुदा
बता दे क्या लकीरों में लिखा हमने तो
हमने तो बस इश्क़ है किया
ओ खुदा
बता दे क्या लकीरों में लिखा हमने तो
हमने तो बस इश्क़ है किया

हे हे हे या या आ आ आ आ (ओ ओ ओ)

Canzoni più popolari di Ricky

Altri artisti di K-pop