Mujko BarSat Banalo [LoFi]

Ricky

मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
मुझको अलफ़ाज़ बना लो
दिल की आवाज़ बना लो
गहरा सा राज़ बना लो जाना
नशा हूँ मैं बहकने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक़ तोह दो
मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना

मुझे अपने सिरहाने पे
थोड़ी सी जगह दे दो
मुझे नींद न आने की
कोई तोह वजह दे दो
मुझे अपने सिरहाने पे
थोड़ी सी जगह दे दो
मुझे नींद न आने की
कोई तोह वजह दे दो
हवा हूँ मैं लिपटने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक़ तोह दो
मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना

तेरे संग गुज़र जाए
यह उम्र जो बाकी है
हस्स दो न ज़रा खुल के
काहे की उदासी है
तेरे संग गुज़र जाए
यह उम्र जो बाकी है
हस्स दो न ज़रा खुल के
काहे की उदासी है
सुबह हूँ मैं आने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक़ तोह दो
मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना

Canzoni più popolari di Ricky

Altri artisti di K-pop