Itni Si Baat Hai Mujhe Tumse Pyar Hai [Slowed & Reverb]

Ricky

तेरे दर पे आके थम गए
नैना नमाज़ी बन गए
एक दूजे में यूँ ढल के
आशिक़ाना आयत बन गए मैं और तुम
कैसी दिल लगाई कर गए
रूह की रुबाई बन गए
खाली खाली दोनों थे जो
थोडा सा दोनों भर गए मैं और तुम
चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
यूँही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है

लगे ना ये धुप ज़रूरी
लगे ना ये छाँव ज़रूरी
मिलते हें इश्क़ ज़मीन पर
अब दो ही नाम ज़रूरी मैं और तुम
अपना ख़ुदा भी होगा
अपना ही रब ले लेंगे
खुद की बना के दुनिया
ये ज़िन्दगी जी लेंगे मैं और तुम
चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
यूँही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है

हा हा हा

एक तुम एक मैं तीजा मांगू क्या ख़ुदा से
दिल दूं जां दूं क्या दूं इतना बता दे
तेरा मेरा रिश्ता है साँसों से भी नाज़ुक
तुम सा हम सा कोई दूजा ना होगा ना हुआ रे
दो दिल एक सीने में है जैसे मैं और तुम
अब दोनों हम एक जीने में है जैसे मैं और तुम

जान से ज्यादा चाह तुमको पिया रे (जान से ज्यादा चाह तुमको पिया रे)
हरपल हरदम हमदम तुमको जिया रे (हरपल हरदम हमदम तुमको जिया रे)

आज साफ़ साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
यूँही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
चलो जी आज साफ़ साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है

Canzoni più popolari di Ricky

Altri artisti di K-pop