Preyasi Do Antim Baar Vida

K. S. Chithra

प्रेयसी दो अंतिम बार विदा यह सेवक ऋणी तुम्हारा है
तुम भी जानो, मैं भी जानूं यह अंतिम मिलन हमारा है
मैं मातृ चरण से दूर चला, इसका दारुण संताप मुझे
पर यदि कर्तव्य विमुख होऊंगा, जीने से लगेगा पाप मुझे
अब हार जीत का प्रश्न नहीं, जो भी होगा अच्छा होगा
मरकर ही सही, पितु के आगे, बेटे का प्यार सच्चा होगा
भावुकता से कर्तव्य बड़ा, कर्तव्य निभे बलिदानों से
दीपक जलने की रीत नहीं, छोड़े डरकर तूफानों से
यह निश्चय कर बढ़ चला वीर, कोई उसको रोक नहीं पाया
चुपचाप देखता रहा पिता, माता का अंतर भर आया
चुपचाप देखता रहा पिता, माता का अंतर भर आया

Curiosità sulla canzone Preyasi Do Antim Baar Vida di Ravindra Jain

Chi ha composto la canzone “Preyasi Do Antim Baar Vida” di di Ravindra Jain?
La canzone “Preyasi Do Antim Baar Vida” di di Ravindra Jain è stata composta da K. S. Chithra.

Canzoni più popolari di Ravindra Jain

Altri artisti di Religious