Udta Teer [The Flying Arrow]
जैसी भी थी तू ये जिंदगी बिता रहा था
चिंगम जैसे धीरे धीरे चबा रहा था
माना कि रस नहीं था पर रब्बर तो था ही
किस्मत कड़की फिर भी ढपली बजा रहा था
ले बर्फी के चक्कर में टुकड़ों के भी पड़ गए लाले
उड़ता तीर क्यों लिया साले
उड़ता तीर क्यों लिया साले..
तेरी हालत उस सियार सी जिसने पकड़ा शेर
अगर छोड़ दे तो हो जाए उसके हाथों ढेर
अब तो जान गले में अटकी हुआ है लोचा भारी
कुछ भी समझ न आए कैसे सिले खुदी ने फाड़ी
जो खुद अपने L लगाए उसको कौन संभाले
उड़ता तीर क्यों लिया साले
उड़ता तीर क्यों लिया साले..
तुलसी नर का क्या बड़ा
समय बड़ा बलवान
काबा लूटी गोपियां
बे ही अर्जुन बे ही बाण
बड़ी चीज है टैम टैम पर चले न कोई जोर
जब चलती है टैम की लाठी हुए न कोई शोर
तूने सोचा टैम बदल दूंगा तू फिरा अकड़ता
पर तेरे जैसों से टैम को घंटा फर्क न पड़ता
टैम ने खोल दिए अच्छे अच्छों की अकल के ताले
उड़ता तीर क्यों लिया साले
उड़ता तीर क्यों लिया साले