Goat Dekho

Dilin Nair

कलमकार

लो आया असली गैंगस्टर बेक
लो सुनो जिसने सुना नहीं
गैंगस्टर रैप, रैप

कोविड फैला
घुमा चेला लेके कार
घर ना बैठा
चेला गैर ज़िम्मेदार

चेला बदले चाल चेले लेके चार
रुस्सियन रूल है खेले डुले
पहली गोली भेजा पार पार

गाने लिखूं ऊँगली करे
टेप डान्स टेप डान्स
नंगा सच बाते मेरी
फ़्लैश डान्स फ़्लैश डान्स

आधा हैडफ़ोन खाली एक कान
लॉजिक में है पार्टी
लैपटॉप देता लेपटोन
साबुन बार्स हाथ साफ़
बात साफ़

बात होती पहले की तो
तेरा फटा जड़ साफ़
लाफ़े में ही खात्मा
आत्मा के साथ साफ़
करते थे ये 7 लाफ
तभी इनके पाप माफ़ हाँ

तू पारदर्शी देहि बिना सोल सोल
चित्ताकर्षक कंट्रोवर्सी
आकर्षित है ट्रोल ट्रोल

ये स्वपनदर्शी आँखें ज़रा खोल
सारे छेदो में तेरे भरूँ
मैं अग्रदर्शी घोल

बंद करदी योजना
सब में अपना खोजना
सबको देके हाथ
मुझको बनना बलि बोझ ना

फितरत में ना भरा
माँ ने खाली अपना सोच ना
जिनके पर ना टोचन करना
साथ लेके पहुंच ना

नाप झौंक लेना मेरे मौन का
स्टैमर करने वाला बैनर
मुश्किल बड़ा रोकना
नसों में है गामा
खामा खा ड्रामा है रोज़ का
लोकि जैसा ढोंगी
सीधा पैरों से दबोच ना

ओपी समझा निकला वो भी
बोट देखो
ताका झांकी करता हुआ
कोट देखो
पकडे गए तो झूठ नकली
बहोत देखो
भेड़ पीती घास अब तुम भेड़ खाता
गोट देखो मेंएए

ओपी समझा निकला वो भी
बोट देखो
ताका झांकी करता हुआ
कोट देखो
पकडे गए तो झूठ नकली
बहोत देखो
भेड़ पीती घास अब तुम भेड़ खाता
गोट देखो मेंएए

ऐडे चलते भेड़ चाल
भेड़े चलती ऐड चाल
चूहे आते लेट
तभी चलना चाहते डेढ़ चाल

तोड़े मैंने फेक जाल
चूहे ऊपर भेड़ खाल
गलती करदी नेकी करके
देखि करके देख भाल येह

गलती खोजे सांप से यार क्यूँ
सपेरा खाली सांप की मार क्यूँ
रा ने ना सारे करे आकड़े बहार
मैं पीछे हाथ देके
दाब खींचू आंतडे बहार, येह

क्या बहार होता बीफ में
वो देखूं क्या देखूं क्या
वो बन्दे मारे मैं भी
बन्दे फ़ैंटून क्या फ़ैंटून क्या

ये सोच मेरी लगे मुझे बेतुका
सर गलत है ये दुख ना
आज तलक है ये झुका

ये रुका ना जब चली थी द्रे की बीट
शेडी भी सुना है मैंने जे-ज़ी भी
विज़्ज़ी, लुडा से ब्रे-ज़ी भी
बिग्गी, टूपाक् और मिस्सी भी
नास वले से जीजी भी
के-डॉट कोल, पूषा टी
गेम सुना था कसी नी

ओपी समझा निकला वो भी
बोट देखो
ताका झांकी करता हुआ
कोट देखो
पकडे गए तो झूठ नकली
बहोत देखो
भेड़ पीती घास अब तुम भेड़ खाता
गोट देखो मेंएए

ओपी समझा निकला वो भी
बोट देखो
ताका झांकी करता हुआ
कोट देखो
पकडे गए तो झूठ नकली
बहोत देखो
भेड़ पीती घास अब तुम भेड़ खाता
गोट देखो मेंएए

नो फ्लाई जोन नो भाई जोन
तुम वाइज नी नोवाईस हो
डॉन’ट कॉल माय फ़ोन

एडवाइस लो, हो माइक ऑन
तो सचाई दो
अच्छाई से अच्छे गाने दो
के तुम्हें शो आये २
ब्रो हे

खाली भेजा घर है शैतान का
गप्पी बन्दे छोडो बंदी
रोना मेरे नाम का
आधा सफर तय ना करा
तूने है मुक़ाम का
तू जहाँ बोले वहां आरा
मैं हाजिर होना जानता
तो आजा

ओपी समझा निकला वो भी
बोट देखो
ताका झांकी करता हुआ
कोट देखो
पकडे गए तो झूठ नकली
बहोत देखो
भेड़ पीती घास अब तुम भेड़ खाता
गोट देखो मेंएए

ओपी समझा निकला वो भी
बोट देखो
ताका झांकी करता हुआ
कोट देखो
पकडे गए तो झूठ नकली
बहोत देखो
भेड़ पीती घास अब तुम भेड़ खाता
गोट देखो मेंएए

Curiosità sulla canzone Goat Dekho di Raftaar

Chi ha composto la canzone “Goat Dekho” di di Raftaar?
La canzone “Goat Dekho” di di Raftaar è stata composta da Dilin Nair.

Canzoni più popolari di Raftaar

Altri artisti di Asian hip hop