Damn

KR$NA, Raftaar

[Intro: Raftaar]
Yeah, yeah
Yeah, yeah, yeah, yeah, yeah, yeah
Yeah, yeah, yeah, yeah, yeah, yeah
Yeah, yeah, yeah (Yeah)

[Verse 1: Raftaar]
कभी कभी मुझे लगे
मेरे पिछे एक साया जो आया है मुझे बताने की
वो आगे ज्यादा जो चाटे ज़माना कि
लत बड़ी लगी जिन्हें औरों का खाने की, हाँ
कितना ही खा लेंगे हाँ? कितना बचा लेंगे हाँ? (yeah, yeah)
भागे जो बावर्ची इनके तो खुद का बना लेंगे क्या? (क्या, क्या?)
खुद को संभालेंगे क्या? ये karma मिटाएंगे हाँ? (हाँ, हाँ)
खुद जो है घर पड़े हम को वो घरपे बिठालेंगे क्या?
पर मुझे क्या,मुझे क्या? (हाँ, हाँ)
मे किसी कि नहीं सुनता (हाँ, हाँ)
मुझे पुरे करने अरमान घर के
और सपने जो मैं बुनता (woo)

काफ़ी दबी पड़ी मेरे दिल में हैं बातें
दिल से ना निकले वो studio की रातें
आए-गए जाने कितनी है बरसात
जो पहेले मेरे भाई थे वो आभी मेरे साथ हैं, yeah
आंखें मिलाओगे ना? या आखे चुराओगे हाँ? (हाँ, हाँ)
सबसे बनाते हो बातें, पर खुद को बनालोगे क्या?

[Chorus: Raftaar & KR$NA]
क्योंकि मे देता नहीं damn
क्योंकि कि मैं देता नहीं damn (yeah, yeah)
क्योंकि मे देता नहीं damn
क्योंकि मे देता नहीं damn (yeah, yeah)
पर अब मैं देता नहीं damn
हाँ अब मैं देता नहीं damn (yeah, yeah)
पर अब मैं देता नहीं damn
हाँ अब मैं देता नहीं damn (yeah, yeah)
क्योंकि मैं देता नहीं damn
क्योंकि मैं देता नहीं damn (I don't give a damn)
क्योंकि मैं देता नहीं damn
क्योंकि मैं देता नहीं damn (I don't give a damn)
पर अब मैं देता नहीं damn
हाँ अब मैं देता नहीं damn (yeah, yeah)
पर अब मैं देता नहीं damn
हाँ अब मैं देता नहीं damn

[Verse 2: KR$NA]
समझ नहीं पाते
मुझे ये समझ नहीं पाते
करते ये भसड़ कि बातें
पर चश्में लगा के भी नज़र नही आते
में तो देता नहीं damn
करने में खतम मैं लेता नहीं time
साथ मे लाया मैं ये वाली gang
कलमकार मेरी एक-आधि fam, ayy (woo, woo)
रखूं मे पास (yeah)
करीब जो मेरे है खास (yeah)
बाकि ना करता बर्दाश (yeah)
गानों में छोड़ू मैं लाश, अंतिम अरदाश (yeah)
पैसा है पास अब मेरी ज़ुबान का
इनको समझ नहीं आता
आज जो कला खुद ही तो करा है
किसी का नमक नहीं खाता
कहना है जो कह दो (कह दो)
मिलता नही change से चंगो
Hater है सड़कों पर मैं हूँ thankful
करूँ मैं handle, सुक्रिया fans को
बनते आज fans bro (fans bro)
बनते आज fans bro (fans bro)
Trap जैसे band हो
मुस्कुराता जब जाता हूँ bank को

[Interlude: Ankit khanna]
बेसुरा हो के गा तू, ज्यादा सुर में गा राहा है trap गाना
तु बेसुरा हो के गाएगा और अच्छा sound करेगा
जैसी future रोता है ना, वेसे रोते हुए कर रहा है

[Chorus: Raftaar & KR$NA]
क्योंकि मे देता नहीं damn
क्योंकि मे देता नहीं damn (देता नहीं damn)
क्योंकि मे देता नहीं damn
क्योंकि मे देता नहीं damn (देता नहीं damn)
हाँ अब मैं देता नहीं damn
हाँ अब मैं देता नहीं damn (देता नहीं damn)
पर अब मैं देता नहीं damn
ना अब मैं देता नहीं damn (yeah, yeah)
क्योंकि मैं देता नहीं damn
क्योंकि मैं देता नहीं damn (I don't give a damn)
क्योंकि मैं देता नहीं damn
क्योंकि मैं देता नहीं damn (I don't give a damn)
पर अब मैं देता नहीं damn
पर अब मैं देता नहीं damn (yeah, yeah)
पर अब मैं देता नहीं damn
पर अब मैं देता नहीं damn

[Bridge: Raftaar]
घर पे लम्बी गाड़ी, घर में बक्से में है rolly
रहेता अपनी trip में, पर मैं खाता नहीं मौली
Studio है घर में, office २०० meter दुर
बोली मेरी मीठी, पर मैं हाथों से मज़दूर
ना-ना (ना-ना), मेरे आगे ना जोर चला
ना-ना (ना-ना), ले-ले ये free की सलाह
हाँ-हाँ, (हाँ-हाँ), मानेगा मेरी कहाँ
हाँ-हाँ, सब तु भुला के जा दुश्मन को गले लागा

[Outro]
Being an artist, being me
That was my best excuse for being crazy

Curiosità sulla canzone Damn di Raftaar

Quando è stata rilasciata la canzone “Damn” di Raftaar?
La canzone Damn è stata rilasciata nel 2020, nell’album “Mr. Nair”.
Chi ha composto la canzone “Damn” di di Raftaar?
La canzone “Damn” di di Raftaar è stata composta da KR$NA, Raftaar.

Canzoni più popolari di Raftaar

Altri artisti di Asian hip hop