Tere Siva Jag Mein

Irshad Kamil

सिवा जग में मेरा ना कोई और
आँखों के शहर में तेरा था इंतज़ार
तुमसे तुम ही को माँगा मैंने उधर
बाहों में अपनी आने दे एक बार

तेरे सिवा जग में
तेरे सिवा जग में
तेरे सिवा जग में

तेरा हूँ मैं इस लम्हा सर से पाओं तलक
ऐसे मुझे थाम जरा मैं ना जाऊ छलक
शौख से पि मुझे मैं तेरा जाम हूँ
एक दफा ये जो मैं तो वो शाम हूँ

तू ना मिले मुझको तो जीना हैं बेकार
तेरे बिना खाली हैं ख्वाबो का बाजार
तुमसे तुम ही को माँगा मैंने उधर
बाहों में अपनी आने दे एक बार

तेरे सिवा जग में
तेरे सिवा जग में
तेरे सिवा जग में

Curiosità sulla canzone Tere Siva Jag Mein di Pritam

Chi ha composto la canzone “Tere Siva Jag Mein” di di Pritam?
La canzone “Tere Siva Jag Mein” di di Pritam è stata composta da Irshad Kamil.

Canzoni più popolari di Pritam

Altri artisti di Pop rock