Tere Hawale [Arijit - Shreya Duet]

Amitabh Bhattacharya, Pritaam Chakraborty

मैनु चड़ेया इश्क़ में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा अंग तेरा
रब मिलेया जद मिलेया
माही मैनू संग तेरा

ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था
के सौ जनम भी देखता मैं तेरा रास्ता

ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था
के सौ जनम भी देखता मैं तेरा रास्ता
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया

देखा जमाना सारा भरम है
इश्क़ इबादत इश्क़ करम है
मेरा ठिकाना तेरी ही देहलीज़ है
मैं हूँ दीवारें छत है पिया तू
रब की मुझे रेहमत है पिया तू
मेरे लिए तू बरकत का तावीज़ है
ज़रा कभी मेरी नज़र से खुद को देख भी
है चाँद में भी दाग पर ना तुझमे एक भी
खुद पे हक़ मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया

मैनु चड़ेया इश्क़ में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा अंग तेरा
रब मिलेया जद मिलेया
माही मैनु संग तेरा

Curiosità sulla canzone Tere Hawale [Arijit - Shreya Duet] di Pritam

Chi ha composto la canzone “Tere Hawale [Arijit - Shreya Duet]” di di Pritam?
La canzone “Tere Hawale [Arijit - Shreya Duet]” di di Pritam è stata composta da Amitabh Bhattacharya, Pritaam Chakraborty.

Canzoni più popolari di Pritam

Altri artisti di Pop rock