Shehzada Title Track

Mayur Puri

छोटे छोटे ख्वाब लेके
सालों का हिसाब लेके
बनके सबका बंधु आ गया
टुक तुकी लगा के देख
डग दुगी बजा के देख
आना था ना किंतु आ गया
धूल का ये फूल जैसे
भोले का त्रिशूल जैसे
छू ले आसमान देख लो
हो रोशनी में जगमगा के
तुम भी ऐनके लगा के
आन बन शान देख लो
मैं जो आ गया
मैं अब ना जौंगा
मैं सबका बन जौंगा
मैं बंदा सीधा ना साधा
पर अपना अपनो से ज़्यादा
बनूंगा है वादा
शहज़ादा हो शहज़ादा
शहज़ादा शहज़ादा शहज़ादा
मैं हूँ हन हन हन
शहज़ादा शहज़ादा शहज़ादा

तरसा घर को में तरसा
अरसा बीता एक अरसा
बरसा आज यहां पे
प्यार जो दिल का
द्वार खुला हे
कहीं पे हस्सना हसाना
कहीं पे तू रूठे मानना
यहीं पे ये खेल खिलौना
यहीं किसी कोने माँ की दुआ हे
हाँ हाथों से मुझको कोई खिलाये गा
हाँ बचपन लौट आएगा
अच्छे सच्चे दिल वाला
जो खोले किस्मत का ताला
वो ही तो कहलाता
शहज़ादा शहज़ादा
शहज़ादा शहज़ादा

मैं बंदा सीधा ना साधा
पर अपना अपनो से ज़्यादा
बनूंगा है वादा हन हन
हन शहज़ादा

शहज़ादा में हूँ शहज़ादा
शहज़ादा शहज़ादा

Curiosità sulla canzone Shehzada Title Track di Pritam

Chi ha composto la canzone “Shehzada Title Track” di di Pritam?
La canzone “Shehzada Title Track” di di Pritam è stata composta da Mayur Puri.

Canzoni più popolari di Pritam

Altri artisti di Pop rock